लिपि
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लिपि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. अक्षर या वर्ण के अंकित चिह्न । लिखा- वट ।
२. अक्षर लिखने की प्रणाली । वर्ण अंकित करने की पद्धति । जैसे,—ब्राह्मी लिपि, खरोष्ट्री लिपि, अरबी लिपि ।
३. लिखे हुए अक्षर या बात । लेख । जैसे—भाग्यलिपि । उ॰—जिनके भाल लिखी लिपि मेरी सुख की नहीं निसानी ।—तुलसी (शब्द॰) ।
४. लेप । लेपन (को॰) ।
५. चित्रकारी । रेखांकन (को॰) ।
६. बाह्य आकृति । गढ़न (को॰) ।