सामग्री पर जाएँ

सात

विक्षनरी से

विशेषण

संज्ञा

संख्या

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सात ^१ वि॰ [सं॰ सप्त, प्रा॰ सत्त] पाँच और दो । छह से एक अधिक ।

सात ^२ संज्ञा पुं॰ पाँच और दो के योग की संख्या जो इस प्रकार लिखी जाती है—७ मुहा॰—सात की नाक कटना = परिवार भर की बदनामी होना । सात पाँच = चालाकी । मक्कारी । धूर्तता । जैसे,—वह बेचारा सात पाँच नहीं जानता; सीधा आदमी है । सात धार होकर निकलना = भोजन का बिना पचे पतली दस्त होकर निकलना । सात पाँच करना = (१) बहाना करना । (२) झगड़ा करना । उपद्रव करना । (३) चालबाजी करना । धूर्तता करना । सात परदे में रखना = (१) अच्छी तरह छिपा कर रखना । (२) बहुत सँभालकर रखना । सातवें आसमान पर चढ़ना = बहुत घमंडी बनना । अत्याधिक अभिमान दिखाना । उ॰—मिसेज रालिंसन तो जैसे सातवैं आसमान पर चढ़ गई ।—जिप्सी, पृ॰ १६९ । सात समुद्र पार = बहुत दूर । उ॰—सात समुद्र पार, सहस्रों कोस की दूरी पर बैठे ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३७२ । सात सलाम पु = अनेकानेक प्रणाम । अत्यंत विनीतता । उ॰—पंथी एक सँदेसड़उ कहिज्यउ सात सलाम ।—ढोला॰, दू॰ १३६ । सातों भूल जाना = होश हवाश चला जाना । इंद्रियों का काम न करना (पाँच इंद्रियाँ, मन और बुद्धि ये सब मिलकर सात हुए) । सात रा्जाओं की साक्षी देना = बहुत दृढ़तापूर्वक कोई बात कहना । किसी बात की सत्यता पर बहुत जोर देना । उ॰—मनसि बचन अरु कर्मना कछु कहति नाहिन राखि । सूर प्रभु यह बोल हिरदय सात राजा साखि ।—सूर (शब्द॰) । सात सींकें बनाना = शिशु के जन्म के छठें दिन की एक रीति जिसमें सात सींके रखी जाती है । उ॰—साथिये बनाइकै देहि द्वारे सात सींक बनाय । नव किसोरी मुदित ह्नै ह्नै गहति यशुदाजी के पायँ ।—सूर (शब्द॰) ।

सात पु ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शान्त] साहित्य शास्त्र में वर्णित रसों में से ९ वाँ रस । विशेष—दे॰ 'शांत' । उ॰—बीभछ अरिन समूह, सात उप्पनौ मरन भय ।—पृ॰ रा॰, २५ ।५०१ ।

सात ^४ वि॰ [सं॰]

१. प्रदत्त । दिया हुआ ।

२. नष्ट । ध्वस्त [को॰] ।

सात ^५ संज्ञा पुं॰ [सं॰] आनंद । प्रसन्नता [को॰] ।

यह भी देखिए

pFad - Phonifier reborn

Pfad - The Proxy pFad of © 2024 Garber Painting. All rights reserved.

Note: This service is not intended for secure transactions such as banking, social media, email, or purchasing. Use at your own risk. We assume no liability whatsoever for broken pages.


Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy