यूक्रेन में युद्ध को ‘सामान्य हालात’ मान लिए जाने से रोकना होगा, यूएन समन्वयक
यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र के रैज़ीडेंट कोऑर्डिनेटर माथियास श्माले ने युद्ध से तबाह हो चुके दोनेत्स्क क्षेत्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों को स्थानीय लोगों की गहरी पीड़ा और अपार सहनक्षमता के बारे में जानकारी दी है. रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर ने सचेत किया कि यूक्रेन युद्ध को सामान्य मान लिए जाने से रोका जाना होगा.