Content-Length: 158557 | pFad | http://news.un.org/hi/news/region/europe

योरोप | यूएन समाचार
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

के द्वारा छनित:

योरोप

यूक्रेन में यूएन के मानवतावादी समन्यवक माथियास श्मेल (दाएँ से दूसरे), दोनेत्स्क क्षेत्र में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक केन्द्र के पास खड़े हैं.
© UNOCHA/Sarah Hilding der Weduwen

यूक्रेन में युद्ध को ‘सामान्य हालात’ मान लिए जाने से रोकना होगा, यूएन समन्वयक

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र के रैज़ीडेंट कोऑर्डिनेटर माथियास श्माले ने युद्ध से तबाह हो चुके दोनेत्स्क क्षेत्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों को स्थानीय लोगों की गहरी पीड़ा और अपार सहनक्षमता के बारे में जानकारी दी है. रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर ने सचेत किया कि यूक्रेन युद्ध को सामान्य मान लिए जाने से रोका जाना होगा.

यूक्रेन के लिविव शहर में एक रॉकेट हमले में गम्भीर रूप से घायल हुई एक दो-वर्षीय बच्ची.
© UNICEF

यूक्रेन युद्ध: बच्चों को दुस्वप्न से उबारने के लिए, सहायता व संरक्षण सेवाओं पर बल

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की प्रमुख कैथरीन रसैल ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध का बच्चों पर गहरा असर हुआ है और उन्हें इस संकट से उबारने के लिए हरसम्भव सहायता व संरक्षण सेवाएँ सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है.

यूक्रेन पर रूसी हमले को, नवम्बर (2024) में 1,000 दिन हो गए.
© OCHA in Ukraine

रूस से, यूक्रेन के ऊर्जा ढाँचे पर हमले रोके जाने का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय - OHCHR ने रूस से, यूक्रेन के ऊर्जा ढाँचे पर हमले रोकने की पुकार शुक्रवार को फिर दोहराई है और कहा है कि इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार पक्षों की जवाबदेह निर्धारित की जाए.

यूक्रेन के ज़ैपोरिझझिया में स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र.
Ⓒ IAEA

यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर रूसी हमलों से, 'परमाणु आपदा का जोखिम'

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन में बिजली आपूर्ति सम्बन्धी बुनियादी ढाँचों पर रूसी सैन्य बलों के हमले जारी रहने की वजह से परमाणु आपदा का जोखिम बढ़ता जा रहा है. उन्होंने 17 नवम्बर को हुए हमले की पृष्ठभूमि में सोमवार को जारी अपने एक वक्तव्य में यह बात कही है.

संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक जलवायु सम्मेलन कॉप29 का एक दृश्य. वर्ष 2024 का यह सम्मेलन अज़रबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित हुआ.
UNFCCC/Kiara Worth

कॉप29: $300 अरब के वार्षिक संकल्प के साथ सम्पन्न, मगर विकासशील देश 'नाराज़'

अज़रबैजान के बाकू में जारी यूएन जलवायु सम्मेलन – कॉप29 में वार्ताकारों के दरम्यान, विकासशील देशों के लिए 300 अरब डॉलर की रक़म वाले एक जलवायु समझौते पर सहमति हुई है. विकासशील देश इस मद के लिए कम से कम एक ट्रिलियन डॉलर (1000 अरब डॉलर) की मांग कर रहे थे और उन्होंने 300 अरब डॉलर के समझौते को उनके लिए 'एक अपमान' क़रार दिया है.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, विस्थापित यूक्रेनी नागरिकों को सहायता प्रदान करने में जुटी है.
© UNICEF/Aleksey Filippov

यूक्रेन युद्ध के 1,000 दिन, एकजुटता दर्शाने व मानवीय सहायता मुहैया कराने का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ मानवीय सहायता अधिकारी ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से यूक्रेन के साथ एकजुटता दर्शाने और देश में ज़रूरतमन्दों के लिए सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया है. उन्होंने रूसी सैन्य बलों द्वारा यूक्रेन पर फ़रवरी 2022 में किए गए आक्रमण के 1,000 दिन पूरे होने पर यह अपील की है.

फ़रवरी 2022 में शुरू हुए यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के, नवम्बर (2024) में 1,000 दिन हो गए हैं.
© OCHA in Ukraine

यूक्रेन युद्ध: बर्बादी के 1,000 दिन

यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण को 19 नवम्बर (2024) को एक हज़ार दिन पूरे हो रहे हैं, मगर देश में लाखों नागरिक अब भी व्यापक पैमाने पर मौतों, विध्वंस और हताशा से जूझ रहे हैं. फ़रवरी 2022 में पूर्ण स्तर पर यूक्रेन पर रूस के इस आक्रमण को, संयुक्त राष्ट्र चार्टर व अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का खुलेआम उल्लंघन बताया गया है. (वीडियो)

नवम्बर 2024 में यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों द्वारा आक्रमण किए जाने के एक हज़ार दिन पूरे हो रहे हैं.
© OCHA in Ukraine

यूक्रेन: बर्बादी के साए में युद्ध के 1,000 दिन, ‘यह समय शान्ति हासिल करने का है’

यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण को एक हज़ार दिन पूरे हो रहे हैं, मगर देश में लाखों नागरिक अब भी व्यापक पैमाने पर मौतों, विध्वंस और हताशा से जूझ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में राजनैतिक एवं शान्तिनिर्माण मामलों के लिए प्रमुख रोज़मैरी डीकार्लो ने सोमवार को सुरक्षा परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए हिंसक टकराव का अन्त करने के लिए राजनैतिक इच्छाशक्ति व एकजुट प्रयासों का आग्रह किया है.

यूएन मानवतावादी समन्वयक माथियास श्मेल ने ड्निप्रो में क्षतिग्रस्त इलाक़ों का दौरा किया.
© OCHA in Ukraine

यूक्रेन युद्ध के 1,000 दिन, सर्दी के मौसम में सहायता प्रयासों के लिए चुनौती

यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण के 1,000 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवतावदी कार्यालय ने क्षोभ व्यक्त किया है कि अब तक हज़ारों आम नागरिक इस युद्ध में मारे जा चुके हैं, देश की ऊर्जा क्षमता ध्वस्त होने के कगार पर है और लड़ाई के अग्रिम मोर्चे पर फँसे समुदायों को विकट हालात में जीवन गुज़ारना पड़ रहा है.

स्कूल में पढ़ते कुछ बच्चे.
© Unsplash/Taylor Flowe

स्कूलों में बढ़ते दबाव, पारिवारिक समर्थन में गिरावट से जूझ रहे हैं किशोर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नए अध्ययन के अनुसार, योरोपीय व मध्य एशिया क्षेत्र में स्थित देशों और कैनेडा में किशोर आयु के बच्चों के लिए स्कूलों में दबाव बढ़ रहा है, जबकि उनके लिए परिवार व मित्रों के समर्थन में कमी आ रही है.









ApplySandwichStrip

pFad - (p)hone/(F)rame/(a)nonymizer/(d)eclutterfier!      Saves Data!


--- a PPN by Garber Painting Akron. With Image Size Reduction included!

Fetched URL: http://news.un.org/hi/news/region/europe

Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy