Content-Length: 158343 | pFad | http://news.un.org/hi/news/topic/law-and-crime-prevention

क़ानून और अपराध रोकथाम | यूएन समाचार
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

क़ानून और अपराध रोकथाम

यूनेस्को, पत्रकारों और पत्रकारिता से सम्बन्धित काम करने वाले कर्मियों की सुरक्षा को सक्रियता के साथ बढ़ावा देता है.
Unsplash/Engin Akyurt

2024 में कम से कम 68 पत्रकारों को मार दिया गया, यूनेस्को

संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन - UNESCO की महानिदेशक ऑड्रे अज़ूले ने बताया है कि वर्ष 2024 भी पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हुआ है. 

सुज़ैन की म्याँमार में स्थित एक धोखाधड़ी फार्म में तस्करी की गई थी.
UNODC/Laura Gil

निर्धनता, संघर्ष व जलवायु परिवर्तन के कारण मानव तस्करी में वृद्धि

ड्रग्स एवं अपराध नियंत्रण पर यूएन कार्यालय (UNODC) की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर मानव तस्करी में कोविड-19 के दौरान कमी आने के बावजूद, अब फिर से मानव तस्करी के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. यह रिपोर्ट 156 देशों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार की गई है.

काबुल में अफ़ग़ान सरकार 20 टन ग़ैरक़ानूनी ड्रग्स और अल्काहोल को ज़ब्त कर जला दिया.
UNAMA/Eric Kanalstein

‘ड्रग्स के ख़िलाफ़ जंग’ बुरी तरह नाकाम, वोल्कर टर्क

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने नेतृत्व हस्तियों और अन्तरराष्ट्रीय हितधारकों से, वैश्विक ड्रग नीति पर बिल्कुल नए सिरे से सोचने का आहवान करते हुए कहा है कि दशकों से चले आ रहे “ड्रग्स पर जंग” नज़रिए ने, “असंख्य लोगों के जीवन को नष्ट कर दिया है और पूरे के समुदायों को व्यापक नुक़सान पहुँचाया है”.

म्याँमार में सेना और सशस्त्र बलों के व्यवस्थित अत्याचारों से बचने के लिए, लाखों रोहिंज्या लोग बहुत ख़तरनाक हालात में, बांग्लादेश को चले गए थे.
© UNICEF/Patrick Brown

रोहिंज्या अपराधों के आरोप में, म्याँमार के कमांडर इन चीफ़ के गिरफ़्तारी वारंट की अर्ज़ी

अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के अभियोजक करीम ख़ान ने म्याँमार के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ़ और कार्यवाहक राष्ट्रपति वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलाइंग के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के लिए आवेदन दायर किया है, जिसमें उन पर, रोहिंज्या आबादी को निशाना बनाकर मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

अफ़ीम की खेती से होने वाली आय की भरपाई के लिए वैकल्पिक आजीविका और सूखा प्रतिरोधी कृषि में पर्याप्त निवेश की आवश्यकता है.
© UNDP/S. Omer Sadaat

अफ़ग़ानिस्तान: अफ़ीम उत्पादन में लगातार दूसरे वर्ष गिरावट मगर...

मादक पदार्थों एवं अपराध नियंत्रण पर यूएन कार्यालय (UNODC ) के नए अनुमानों में बताया गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में, वर्ष 2024 में अफ़ीम के उत्पादन में 433 टन के साथ, लगातार दूसरे वर्ष गिरावट दर्ज की गई है. हालाँकि यह आँकड़ा 2023 की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, मगर फिर भी यह वर्ष 2022 के स्तर से यह 93 प्रतिशत नीचे है, जब सत्तारूढ़ तालेबान प्रशासन ने मादक पदार्थों पर देशव्यापी प्रतिबन्ध लागू किया था.

अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) का मुख्यालय भी नैदरलैंड के द हेग में स्थित है.
International Criminal Court

इसराइल व हमास की हस्तियों को ICC के गिरफ़्तारी वारंट: आगे क्या होगा?

अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने युद्ध अपराधों और मानवता के विरुद्ध अपराधों को अंजाम दिए जाने के आरोपों में इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट और हमास कमांडर मोहम्मद दीफ़ के ख़िलाफ़ गिरफ़्तार वारंट जारी किए हैं. इस सन्दर्भ में इस न्यायालय में दुनिया भर में ख़ासी रुचि दिखाई गई है और इसमें भी कि अगला क़दम क्या होगा. इसी विषय पर एक नज़र...

उत्तरी ग़ाज़ा में इसराइल की भीषण बमबारी में विनाश का दायरा.
© UNRWA

ICC: नेतन्याहू, गैलंट और हमास कमांडर के विरुद्ध, युद्ध अपराधों के आरोप में गिरफ़्तारी वारंट

अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू, देश के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट और हमास के एक पूर्व कमांडर के विरुद्ध, युद्ध अपराधों और मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोप में गुरूवार को गिरफ़्तारी वारंट जारी किए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम का एक खेत. (फ़ाइल)
Photo: IRIN/Abdullah Shaheen

अफ़ग़ानिस्तान: तालेबान के प्रतिबन्ध के बावजूद, अफ़ीम की खेती में 19 फ़ीसदी की वृद्धि

मादक पदार्थों एवं अपराध पर यूएन कार्यालय (UNODC) की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम की खेती में 19 फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. तालेबान द्वारा प्रतिबन्ध थोपे जाने के बावजूद, 12 हज़ार 800 हैक्टेयर भूमि पर अफ़ीम की खेती किए जाने का अनुमान है.

अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय में रजिस्ट्रार, फ़िलिपे गोतिए.
UN Photo/Frank van Beek

ICJ: मध्य पूर्व संकट के कारण, विश्व न्यायालय में मुक़दमों की भरमार

द हेग स्थित अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ), इस समय ‘अभूतपूर्व संख्या’ में मुक़दमों से जूझ रहा है और इसकी एक बड़ी वजह मध्य-पूर्व में जारी युद्ध भी है. 

 

UNIFIL का एक बख़्तबन्द वाहन
UN Photo/Pasqual Gorriz

लेबनान में यूएन शान्तिरक्षकों पर इसराइली हमलों की निन्दा, शान्ति की अपील भी

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश नेलेबनान में तैनात यूएन शान्तिरक्षों परइसराइली हमलों की निन्दा की है. लेबनान की राजधानी बेरूत और देश के दक्षिणी इलाक़ों में इसराइल की सघन होती बमबारी के बीचतैनात संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षकों पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी गोलीबारी की गई है. इस बीच इसराइल को निशाना बनाकरहिज़बुल्लाह के रॉकेट हमले भी जारी हैं.









ApplySandwichStrip

pFad - (p)hone/(F)rame/(a)nonymizer/(d)eclutterfier!      Saves Data!


--- a PPN by Garber Painting Akron. With Image Size Reduction included!

Fetched URL: http://news.un.org/hi/news/topic/law-and-crime-prevention

Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy