2024 में कम से कम 68 पत्रकारों को मार दिया गया, यूनेस्को
संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन - UNESCO की महानिदेशक ऑड्रे अज़ूले ने बताया है कि वर्ष 2024 भी पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हुआ है.
Content-Length: 158343 | pFad | http://news.un.org/hi/news/topic/law-and-crime-prevention
संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन - UNESCO की महानिदेशक ऑड्रे अज़ूले ने बताया है कि वर्ष 2024 भी पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हुआ है.
ड्रग्स एवं अपराध नियंत्रण पर यूएन कार्यालय (UNODC) की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर मानव तस्करी में कोविड-19 के दौरान कमी आने के बावजूद, अब फिर से मानव तस्करी के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. यह रिपोर्ट 156 देशों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार की गई है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने नेतृत्व हस्तियों और अन्तरराष्ट्रीय हितधारकों से, वैश्विक ड्रग नीति पर बिल्कुल नए सिरे से सोचने का आहवान करते हुए कहा है कि दशकों से चले आ रहे “ड्रग्स पर जंग” नज़रिए ने, “असंख्य लोगों के जीवन को नष्ट कर दिया है और पूरे के समुदायों को व्यापक नुक़सान पहुँचाया है”.
अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के अभियोजक करीम ख़ान ने म्याँमार के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ़ और कार्यवाहक राष्ट्रपति वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलाइंग के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के लिए आवेदन दायर किया है, जिसमें उन पर, रोहिंज्या आबादी को निशाना बनाकर मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
मादक पदार्थों एवं अपराध नियंत्रण पर यूएन कार्यालय (UNODC ) के नए अनुमानों में बताया गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में, वर्ष 2024 में अफ़ीम के उत्पादन में 433 टन के साथ, लगातार दूसरे वर्ष गिरावट दर्ज की गई है. हालाँकि यह आँकड़ा 2023 की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, मगर फिर भी यह वर्ष 2022 के स्तर से यह 93 प्रतिशत नीचे है, जब सत्तारूढ़ तालेबान प्रशासन ने मादक पदार्थों पर देशव्यापी प्रतिबन्ध लागू किया था.
अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने युद्ध अपराधों और मानवता के विरुद्ध अपराधों को अंजाम दिए जाने के आरोपों में इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट और हमास कमांडर मोहम्मद दीफ़ के ख़िलाफ़ गिरफ़्तार वारंट जारी किए हैं. इस सन्दर्भ में इस न्यायालय में दुनिया भर में ख़ासी रुचि दिखाई गई है और इसमें भी कि अगला क़दम क्या होगा. इसी विषय पर एक नज़र...
अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू, देश के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट और हमास के एक पूर्व कमांडर के विरुद्ध, युद्ध अपराधों और मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोप में गुरूवार को गिरफ़्तारी वारंट जारी किए हैं.
मादक पदार्थों एवं अपराध पर यूएन कार्यालय (UNODC) की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम की खेती में 19 फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. तालेबान द्वारा प्रतिबन्ध थोपे जाने के बावजूद, 12 हज़ार 800 हैक्टेयर भूमि पर अफ़ीम की खेती किए जाने का अनुमान है.
द हेग स्थित अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ), इस समय ‘अभूतपूर्व संख्या’ में मुक़दमों से जूझ रहा है और इसकी एक बड़ी वजह मध्य-पूर्व में जारी युद्ध भी है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, लेबनान में तैनात यूएन शान्तिरक्षों पर, इसराइली हमलों की निन्दा की है. लेबनान की राजधानी बेरूत और देश के दक्षिणी इलाक़ों में इसराइल की सघन होती बमबारी के बीच, तैनात संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षकों पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी गोलीबारी की गई है. इस बीच इसराइल को निशाना बनाकर, हिज़बुल्लाह के रॉकेट हमले भी जारी हैं.
Fetched URL: http://news.un.org/hi/news/topic/law-and-crime-prevention
Alternative Proxies: