Content-Length: 158981 | pFad | http://news.un.org/hi/news/region/middle-east

मध्य-पूर्व | यूएन समाचार
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मध्य-पूर्व

सीरिया में, यूएन सहायता टीमें, लोगों को ताज़ा भोजन मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं.
© WFP/Emad Etaki

'सीरिया में मानवाधिकारों की गारंटी सर्वोपरि होनी चाहिए', वोल्कर टर्क

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा है कि देशों में जो भी समूह या पक्ष सत्ताधीन होx, देशों के दायित्व समान ही रहते हैं और सीरिया के सन्दर्भ में ये दायित्व हैं - तमाम सीरियाई लोगों के मानवाधिकारों की सुरक्षा की गारंटी.

संयुक्त राष्ट्र की आपदा राहत समन्वय एजेंसी - UNOCHA के मुखिया टॉम फ़्लैचर ने भी हाल ही में सीरिया के इदलिब इलाक़े का दौरा किया.
© UNOCHA/Bilal Al-Hammoud

सीरिया: समर्थन कार्यों में देरी हुई तो बिखर सकती है व्यवस्था, IOM

संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (IOM) की मुखिया एमी पोप ने ज़ोर देकर कहा है कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद  सत्ता पतन के बाद, यह देश अपने उन लाखों नागरिकों को वापस लेने की स्थिति में नहीं है जो गृहयुद्ध के कारण देश छोड़कर अन्यत्र चले गए थे. उन्होंने युद्ध से तबाह इस देश पर लगे प्रतिबन्धों को ख़त्म करने के लिए तत्काल फिर से विचार किए जाने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया है.

ग़ाज़ा के कुछ इलाक़े में, यूएन एजेंसियाँ भोजन की ताज़ा ख़ुराकें वितरित कर पा रही हैं. मगर ग़ाज़ा एक क़ब्रिस्तान में तब्दील हो चुका है, जहाँ से बचने का कोई रास्ता नज़र नहीं आता है.
© WFP/Jonathan Dumont

जाँए तो जाएँ कहाँ, ‘ग़ाज़ा बन चुका है क़ब्रिस्तान, बचने का कोई रास्ता नहीं’

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायताकर्ताओं ने आगाह करते हुए कहा है ग़ाज़ा में, सर्दियों की भारी बारिश से बदतर हुए भूख के हालात, दयनीय जीवन परिस्थितियाँ और निरन्तर जारी युद्ध, वहाँ के लोगों का जीवन लगातार ख़तरे में डाल रहे हैं, जिनके परिणामस्वरूप, ग़ाज़ा अब एक "क़ब्रिस्तान" बन गया है.

ग़ाज़ा पट्टी में युद्ध के कारण ध्वस्त हुए इलाक़े से एक व्यक्ति गुज़र रहा है.
© WFP/Jonathan Dumont

ग़ाज़ा पट्टी में भयावह हालात, 'भूख और पीड़ा में जान गँवा रहे हैं लोग'

ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता के लिए यूएन समन्वय कार्यालय के प्रमुख जियॉर्जियोस पेट्रोपुलॉस ने फ़लस्तीनी आबादी के लिए मौजूदा भयावह हालात पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा है कि ये फ़िलहाल पृथ्वी पर सबसे ख़तरनाक स्थानों में है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री की क़िल्लत के बीच, भूख और पीड़ा की वजह से आम नागरिकों की मौतें हो रही हैं.

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की टीम द्वारा सीरिया के अलेप्पो शहर में गर्म भोजन वितरित किया जा रहा है.
© WFP/Emad Etaki

सीरिया में ‘उम्मीद की ज्वाला’ को बुझने नहीं देना होगा, यूएन महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि सीरिया में आज आशाओं का पुंज प्रकाशमय है, मगर यदि मौजूदा स्थिति को सतर्कतापूर्वक नहीं सम्भाला गया, तो इसके बुझ जाने का ख़तरा है. इसके मद्देनज़र, उन्होंने सीरिया नागरिकों और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि राजनैतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए समझ-बूझ कर निर्णय लिए जाने होंगे.

उत्तरी सीरिया के राक़ा शहर में अपने परिवारों के देश लौटने के बाद दो बच्चे खेल रहे हैं.
© UNICEF/Muhannad Aldhaher

सीरिया: विभिन्न धड़ों के साथ यूएन दूत की वार्ता सम्पन्न, लोकतांत्रिक भविष्य की उम्मीद

सीरिया के लिए यूएन के विशेष दूत ने राजधानी दमिश्क में विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ अपनी बातचीत समाप्त करने के बाद भरोसा जताया है कि असद शासन के पतन के बाद, देश को शान्तिपूर्ण व लोकतांत्रिक दिशा में आगे बढ़ाया जा सकेगा. हालांकि, उन्होंने माना है कि कई वर्षों से गृहयुद्ध की विभीषिका में झुलस रहे देश के समक्ष विशाल चुनौतियाँ मौजूद हैं.

ग़ाज़ा की एक अस्थाई दुकान से सामान ख़रीदती एक महिला.
© UNFPA/Media Clinic

ग़ाज़ा: बारिश, सर्दी के मौसम में, 10 लाख फ़लस्तीनियों के लिए बदहाल हालात

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने क्षोभ जताया है कि ग़ाज़ा में क़रीब 10 लाख फ़लस्तीनी सर्दी के मौसम में, पर्याप्त आश्रय व्यवस्था के दिन गुज़ारने के लिए मजबूर हैं. इसराइली सैन्य बलों की बमबारी, बार-बार जगह ख़ाली करने के आदेशों और मानवीय सहायता आपूर्ति पर पाबन्दी के बीच, ज़रूरतमन्द आबादी तक मदद पहुँचाने के प्रयास जारी हैं.

हज़ारों लोग लेबनान से मसना सीमा के ज़रिये सीरिया में प्रवेश कर रहे हैं.
© UNHCR/Ximena Borrazas

सीरिया: 'शान्ति, प्रगति व स्थिरता का वास्तविक अवसर', सभी को साथ लेकर चलने का आग्रह

सीरिया के लिए विशेष दूत गेयर पैडरसन ने हालिया घटनाक्रम को ऐतिहासिक क़रार देते हुए कहा है कि असद शासन के पतन के बाद देश, पूर्ण रूप से एक नई वास्तविकता का सामना कर रहा है और सीरियाई जनता के पास शान्ति, आर्थिक स्थिरता, जवाबदेही व न्याय की ओर बढ़ने का एक अहम अवसर है. वहीं यूएन मानवतावादी कार्यालय (OCHA) के प्रमुख टॉम फ़्लैचर ने आगाह किया है कि आशाओं और जोखिमों से भरे इस क्षण में आम नागरिकों को हरसम्भव समर्थन मुहैया कराया जाना होगा.

लेबनान में हाल के इसराइली सघन हवाई हमलों व बमबारी के कारण लाखों सीरियाई और लेबनानी लोग बेघर हो गए हैं.
© UNICEF/Rami Nader

सीरियाई नागरिकों के नेतृत्व में, 'विश्वसनीय व समावेशी' राजनैतिक बदलाव पर बल

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने सीरिया में नए प्रशासन के प्रमुख और कार्यवाहक सरकार के प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात की है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि सीरियाई जनता के नेतृत्व में विश्वसनीय व समावेशी ढंग से राजनैतिक बदलाव प्रक्रिया की अगुवाई की जानी अहम है. सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद, यूएन के विशेष दूत देश की यात्रा पर हैं. 

ग़ाज़ा पट्टी के ख़ान युनिस में बड़ी संख्या में लोगों ने अस्थाई शिविरों में शरण ली है.
@ UNRWA

ग़ाज़ा: अब तक 45 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनियों की गई जान, भरपेट भोजन की भी क़िल्लत

ग़ाज़ा पट्टी में स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पिछले 14 महीनों से जारी हिंसक टकराव के दौरान अब तक 45 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने युद्ध से बदहाल ग़ाज़ा के कई इलाक़ों में फिर से हुए हवाई हमलों की निन्दा की है, जिनमें यूएन द्वारा संचालित एक स्कूल भी है, जिसे आश्रय स्थल में तब्दील किया गया था.









ApplySandwichStrip

pFad - (p)hone/(F)rame/(a)nonymizer/(d)eclutterfier!      Saves Data!


--- a PPN by Garber Painting Akron. With Image Size Reduction included!

Fetched URL: http://news.un.org/hi/news/region/middle-east

Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy