'सीरिया में मानवाधिकारों की गारंटी सर्वोपरि होनी चाहिए', वोल्कर टर्क
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा है कि देशों में जो भी समूह या पक्ष सत्ताधीन होx, देशों के दायित्व समान ही रहते हैं और सीरिया के सन्दर्भ में ये दायित्व हैं - तमाम सीरियाई लोगों के मानवाधिकारों की सुरक्षा की गारंटी.