Content-Length: 158657 | pFad | http://news.un.org/hi/news/topic/sdgs

एसडीजी | यूएन समाचार
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

के द्वारा छनित:

एसडीजी

2024 के दौरान भूमि व समुद्री सतह पर असाधारण गर्मी देखी गई है.
© Unsplash/James Day

2024, रिकॉर्ड पर अब तक का सबसे गर्म साल, WMO ने की पुष्टि

संयुक्त राष्ट्र के मौसम विज्ञान संगठन ने (WMO) के अनुसार, वर्ष 2024 एक नए रिकॉर्ड के साथ अब तक का सबसे गर्म साल साबित हुआ है और कीर्तिमान ध्वस्त कर देने वाले गर्म वर्षों की कड़ी में एक दशक पूरा हो गया है. पिछले साल तापमान को पूर्व-औद्योगिक काल की तुलना में 1.55 डिग्री सेल्सियस अधिक आंका गया है.

श्रीलंका में एक दुकानदार रमदान त्योहार से पहले अपनी दुकान में तैयारियों में जुटा है.
© ADB/M.A. Puspha Kumara

2025: अनिश्चितता के बीच, वैश्विक आर्थिक वृद्धि की रफ़्तार 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

संयुक्त राष्ट्र के एक नए अध्ययन में, वैश्विक आर्थिक वृद्धि की दर में इस साल नरमी बने रहने की की सम्भावना जताई गई है. 2.8 फ़ीसदी के आँकड़े के साथ इसमें पिछले साल के मुक़ाबले इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. रिपोर्ट के अनुसार मुद्रास्फीति में कमी और मौद्रिक दबाव घटने से कुछ राहत मिली है, मगर व्यापारिक क्षेत्र में तनाव बरक़रार हैं, कर्ज़ का ऊँचा बोझ है और भूराजनैतिक जोखिम से चुनौतियाँ उपजी हैं.

यूएन प्रमुख ने अत्यधिक गर्म तापमान से निपटने के लिए कार्रवाई की अपील की है.
© Unsplash/Nikola Ancevski

2024, अब तक का सबसे गर्म साल साबित होने की राह पर

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने बताया है कि वर्ष 2024 के अब तक का सर्वाधिक गर्म साल होने की सम्भावना प्रबल है, और मानव गतिविधियों के कारण पिछले 10 वर्षों में गर्माते मौसम की कड़ी में यह एक और रिकॉर्ड होगा.

 इंडोनेशिया के कोटा मकास्सार में एक नर्स एक प्रयोगशाला में काम कर रही है.
© Unsplash/Irwan

भावी वैश्विक महामारियों से निपटने के लिए, एकजुट स्वास्थ्य प्रयासों पर बल

संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी ने सभी देशों से आग्रह किया है कि महामारियों के ख़तरे से निपटने के लिए यह ज़रूरी है कि सहनसक्षमता में निवेश किया जाए और सर्वजन को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराई जाएं. उन्होंने ‘महामारी की तैयारी के लिए अन्तरराष्ट्रीय दिवस’ पर हर एक व्यक्ति के लिए स्वस्थ व सुरक्षित दुनिया को आकार देने पर बल दिया है.

वर्ष 2023 में दुनिया भर में गेमिंग उद्योग का वित्तीय मूल्य 200 अरब डॉलर से भी अधिक था.
© Unsplash

‘New Quest Unlocked’: ‘गेमिंग में अतिवाद का मुक़ाबला किया जाना ज़रूरी’

छुट्टियों के इस मौसम में जब लाखों लोग नए गेमिंग उपकरण ख़रीद रहे हैं जिन पर बच्चे, किशोर और व्यस्क, बड़े पैमाने पर गेम खेलेंगे तो ऐसे में, यूएन विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इन डिजिटल क्रीडा-स्थलों को चरमपंथियों के शोषण से, बहुत उच्च स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराए जाने की सख़्त आवश्यकता है.

बच्चों के लिए डिजिटल उत्पादों को सुरक्षित बनाने के लिए यूनीसेफ द्वारा टैक्नॉलॉजी कम्पनियों के साथ सहयोग किया जा रहा है.
© UNICEF/Karel Prinsloo

इंटरनैट फ़ोरम: एक सुरक्षित व न्यायसंगत डिजिटल भविष्य को आकार देने पर चर्चा

डिजिटल जगत में विशाल बदलावों से उपज रही चुनौतियों व एआई टैक्नॉलॉजी में निहित अपार सम्भावनाओं पर चर्चा के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद में, सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के 19वें इंटरनैट फ़ोरम की शुरुआत हुई है.

भारत में यूनीसेफ़ के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार के डाक विभाग व यूनीसेफ़ ने एक डाक टिकट जारी किया.
UNICEF India

भारत और यूनीसेफ़ की साझेदारी के 75 वर्ष, स्मारक डाक टिकट जारी

बाल अधिकारों को साकार करने के इरादे से संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) और भारत के बीच साझेदारी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, भारत सरकार के डाक विभाग व यूनीसेफ़ की ओर से यादगार स्वरूप एक डाक टिकट जारी किया गया है.

ग़ाज़ा में जारी युद्ध के कारण लाखों लोगों के लिए भूख का संकट उत्पन्न हो गया है. यूएन एजेंसी - UNRWA उन्हें खाद्य वितरण की कोशिश कर रही है.
© UNRWA

2025 में साढ़े 30 करोड़ लोग होंगे जीवनरक्षक सहायता पर निर्भर

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय सहायता अधिकारी टॉम फ़्लैचर ने आगाह करते हुए कहा है कि अनगिनत अन्तहीन टकराव व युद्ध, जलवायु परिवर्तन और अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून की घोर उपेक्षा की वजह से, वर्ष 2025 में साढ़े 30 करोड़ लोगों को जीवनरक्षक सहायता की आवश्यकता पड़ेगी. (वीडियो)...

यूएन मानवाधिकार घोषणा-पत्र का एक आरम्भिक मसौदा.
UN Photo/Greg Kinch

मानवाधिकार दिवस से जुड़े 5 अहम तथ्य

10 दिसम्बर को मनाया जाने वाला मानवाधिकार दिवस, दुनिया भर में सर्वजन के लिए समानता, न्याय और गरिमा सुनिश्चित करने के महत्व की याद दिलाता है.

इस तस्वीर में पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में जामपुर इलाक़े में, कुछ लड़कियाँ पानी भरकर ले जा रही हैं. दुनिया भर में अक्सर लड़कियों को शिक्षा प्राप्ति छोड़कर ऐसे काम करने पड़ते हैं.
© UNICEF/Juan Haro

2025 में, दक्षिण एशिया में 4.7 करोड़ बच्चों को होगी मानवीय सहायता की ज़रूरत

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – UNICEF ने कहा है कि दक्षिण एशिया में वर्ष 2025 के दौरान जलवाय सम्बन्धी आपदाओं, अन्य प्रकार के संकटों, स्वास्थ्य आपदाओं और आर्थिक झटकों के कारण, लगभग 4 करोड़ 70 लाख बच्चों को मानवीय सहायता की आवश्यकता होगी.









ApplySandwichStrip

pFad - (p)hone/(F)rame/(a)nonymizer/(d)eclutterfier!      Saves Data!


--- a PPN by Garber Painting Akron. With Image Size Reduction included!

Fetched URL: http://news.un.org/hi/news/topic/sdgs

Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy