Content-Length: 159462 | pFad | http://news.un.org/hi/news/topic/health

स्वास्थ्य | यूएन समाचार
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

के द्वारा छनित:

स्वास्थ्य

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में प्रथम ध्यान दिवस का आयोजन किया.
UN News/Mehboob Khan

मानसिक स्वास्थ्य में 'ध्यान' (Meditation) की महत्ता, प्रथम विश्व दिवस

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, दुनिया भर में ध्यान (Meditation) या चिन्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है और वर्ष 2024 में यह प्रथम दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस पर शुक्रवार (20 दिसम्बर) को यूएन मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग यहाँ देखी जा सकती है.

अपवर्तक नेत्र दोष, दृष्टि बाधा के सबसे बड़े कारणों में से एक है.
© WHO India/Sanchita Sharma

भारत: अच्छी नज़र स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी, WHO की नई पहल

जागरूकता की कमी के कारण कम ही लोग अपनी दृष्टि यानि नज़र की देखभाल की अहमियत समझते हैं. नज़रें कमज़ोर होने और दृष्टिबाधिता (vision impairment) की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को दैनिक जीवन और कामकाज के दौरान संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने, इस नेत्र विकार से निपटने और पीड़ितों तक बेहतर व उनकी पहुँच के भीतर सेवाएँ प्रदान करने के इरादे से भारत में एक पहल शुरू की है.

पोल्ट्री में बर्ड फ्लू के वायरस फैल रहा है.
Photo: FAO/Tariq Tinazay

एवियन फ़्लू के कारण, करोड़ों लोगों की आजीविकाएँ प्रभावित, मज़बूत निगरानी पर बल

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि एवियन इन्फ़्लूएंज़ा की वजह से दुनिया भर में अब तक 30 करोड़ पक्षियों की मौत हो चुकी है और यह वायरस अब अन्य प्रजातियों में भी फैल रहा है. इस वायरस में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं, जोकि चिन्ता की वजह है, मगर फ़िलहाल मनुष्यों के लिए इसका जोखिम कम आंका गया है.

नेपाल के दक्षिणी इलाक़े में माता-पिता और अभिभावक बच्चों को टीके लगवाने के लिये एक क्लीनिक के बाहर लाइन लगाए हुए. (मई 2020)
© UNICEF

निवेश में कमी के कारण, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य पर जोखिम

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक नए अध्ययन के अनुसार, स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में सरकारी ख़र्च में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे हर किसी को स्वास्थ्य कवरेज के दायरे में लाने के प्रयासों को ठेस पहुँच सकती है. यूएन एजेंसी ने विश्व नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं की ऊँची क़ीमत के कारण कोई भी परिवार वित्तीय कठिनाई या निर्धनता के गर्त में ना धँसे.

अफ़ग़ानिस्तान में, चार वर्षीय एक लड़की का, कुपोषण और तपैदिक संक्रमण का इलाज.
© UNICEF/Mark Naftalin

WHO: टीबी की जाँच के लिए एक नए 'अहम टैस्ट' को मंज़ूरी

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तपैदिक (टीबी) के लिए एक नए टैस्ट को मंज़ूरी दी है जिसे इस बीमारी के उन्मूलन के प्रयासों में, सम्भवतः बहुत अहम बताया जा रहा है.

एड्स के लिये ज़िम्मेदार एचआईवी (वायरस) का मुक़ाबला करने के लिये, सुलभ परीक्षण एक महत्वपूर्ण उपकरण है.
Public Health Alliance/Ukraine

2030 तक, एड्स के ख़ात्मे के लिए, मानवाधिकारों पर केन्द्रित उपाय अपनाना ज़रूरी

एचआईवी/एड्स मामलों के लिए यूएन संस्था (UNAIDS) का कहना है कि वर्ष 2030 तक, सार्वजनिक स्वास्थ्य ख़तरे के तौर पर एड्स महामारी का अन्त करने में मानवाधिकारों की अहम भूमिका है. यूएन एजेंसी ने 1 दिसम्बर को ‘विश्व एड्स दिवस’ से पहले जारी अपनी एक नई रिपोर्ट में यह निष्कर्ष साझा किया है.

रोगाणुरोधी प्रतिरोध के लिए प्रयोगशाला में जाँच प्रशिक्षण.
FAO/Bushra Owaisy

FAO: भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) की निगरानी के लिए प्रयोगशालाएँ

भारत में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने, मत्स्य पालन और पशु रोगाणुरोधी प्रतिरोध (INFAAR) की जाँच के लिए, प्रयोगशालाओं का नैटवर्क स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसी उम्मीद है कि यह पहल, देश के मत्स्य पालन और पशुधन क्षेत्रों में एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (AMR) की समस्या से निपटने के लिए उचित आँकड़े व समाधान जुटाने में मददगार साबित होगी.

सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध की समस्या पर सम्मेलन में एक संकल्प-पत्र पारित हुआ है.
Ministry of Health/Saudi Arabia

जेद्दाह सम्मेलन: एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध से निपटने के लिए संकल्प-पत्र पारित

सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance) के मुद्दे पर आयोजित चौथे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के समापन पर शनिवार को एक संकल्प-पत्र पारित किया गया, जिसमें इस जटिल स्वास्थ्य समस्या पर पार पाने के लिए व्यावहारिक उपाय अपनाए जाने पर बल दिया गया है.  

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने जेद्दाह में AMR सम्मेलन को सम्बोधित किया.
Minsitry of Health/Saudi Arabia

जेद्दाह सम्मेलन: रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) का संकट शुरू हो चुका है - WHO प्रमुख

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने आगाह किया है कि जिन दवाओं पर हम निर्भर हैं, रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance) के कारण उनके बेअसर साबित होने का केवल ख़तरा ही नहीं है, बल्कि यह अभी शुरू हो चुका है. उन्होंने शुक्रवार को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में AMR पर चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए यह चेतावनी जारी की है.

AMR पर चौथे वैश्विक उच्च-स्तरीय मंत्रिमंडल सम्मेलन का प्रवेश द्वार.
Minsitry of Health/Saudi Arabia

जेद्दाह सम्मेलन: रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर घोषणाओं को कार्रवाई में बदलने की दरकार

रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance) की बढ़ती चुनौती से निपटने के उपायों पर मंथन के लिए, दुनियाभर से प्रतिनिधि सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में एकत्रित हुए हैं. इससे कुछ ही महीने पहले, न्यूयॉर्क में एक उच्चस्तरीय बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से एक राजनैतिक घोषणापत्र पारित किया था, जिसमें सदस्य देशों ने इस गम्भीर स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई का वादा किया था. 









ApplySandwichStrip

pFad - (p)hone/(F)rame/(a)nonymizer/(d)eclutterfier!      Saves Data!


--- a PPN by Garber Painting Akron. With Image Size Reduction included!

Fetched URL: http://news.un.org/hi/news/topic/health

Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy