मुख्य समाचार
Top Curated Stories
विशेष
शान्ति और सुरक्षा
सीरिया में गत रविवार (8 दिसम्बर 2024) को बशर अल-असद शासन के पतन के बाद, देश में गहन अनिश्चितता के दौर पसर गया है. ऐसे में, नवीन, स्थिर एवं व्यवस्थागत ढंग से राजनैतिक बदलाव सुनिश्चित करने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका बहुत अहम रहेगी. साथ ही देश में 2011 में गृहयुद्ध शुरू होने के समय से सक्रिय रहे विभिन्न समूहों एवं गुटों को एकजुट करने के प्रयास भी जारी रखने होंगे.
फ़ोटो फ़ीचर
यूक्रेन युद्ध के 1,000 दिन: यूएन का समर्थन जारी
यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण के 1,000 दिन पूरे हो रहे हैं, और संयुक्त राष्ट्र ज़रूरतमन्दों को मानवीय सहायता पहुँचाना जारी रखे हुए हैं. इसमें, स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर, स्वच्छता सेवाओं के साथ-साथ, योरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा भी शामिल है.
ये भी ख़बरों में
मानवीय सहायता
ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता के लिए यूएन समन्वय कार्यालय के प्रमुख जियॉर्जियोस पेट्रोपुलॉस ने फ़लस्तीनी आबादी के लिए मौजूदा भयावह हालात पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा है कि ये फ़िलहाल पृथ्वी पर सबसे ख़तरनाक स्थानों में है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री की क़िल्लत के बीच, भूख और पीड़ा की वजह से आम नागरिकों की मौतें हो रही हैं.
स्वास्थ्य
जागरूकता की कमी के कारण कम ही लोग अपनी दृष्टि यानि नज़र की देखभाल की अहमियत समझते हैं. नज़रें कमज़ोर होने और दृष्टिबाधिता (vision impairment) की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को दैनिक जीवन और कामकाज के दौरान संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने, इस नेत्र विकार से निपटने और पीड़ितों तक बेहतर व उनकी पहुँच के भीतर सेवाएँ प्रदान करने के इरादे से भारत में एक पहल शुरू की है.