Content-Length: 158984 | pFad | http://news.un.org/hi/news/topic/human-rights

मानवाधिकार | यूएन समाचार
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मानवाधिकार

सीरिया में, यूएन सहायता टीमें, लोगों को ताज़ा भोजन मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं.
© WFP/Emad Etaki

'सीरिया में मानवाधिकारों की गारंटी सर्वोपरि होनी चाहिए', वोल्कर टर्क

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा है कि देशों में जो भी समूह या पक्ष सत्ताधीन होx, देशों के दायित्व समान ही रहते हैं और सीरिया के सन्दर्भ में ये दायित्व हैं - तमाम सीरियाई लोगों के मानवाधिकारों की सुरक्षा की गारंटी.

ईरान की राजधानी तेहरान की एक सड़क पर हिजाब पहने हुए एक महिला.
Unsplash/Amir Hosseini

ईरान: हिजाब पहनने व 'यौन शुचिता' के लिए कठोर क़ानून को वापिस लेने की मांग

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने ईरान के एक नए क़ानून पर चिन्ता जताई है, जिसमें हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं व लड़कियों पर सिलसिलेवार ढंग से नए प्रकार के दंड थोपे गए हैं. विशेष रैपोर्टेयर के समूह ने शुक्रवार को जारी अपने एक वक्तव्य में ईरान सरकार से इस क़ानून को वापिस लिए जाने की मांग की है.

ओडिशा की एक ट्रांसजैंडर कार्यकर्ता, साधना मिश्रा ट्रांसजैंडर समुदाय के अधिकारों की पैरवी में सक्रियता से जुड़ी हुई हैं.
UN News

भारत: हाशिये पर धेकेले गए समुदायों की आवाज़, भेदभाव का अन्त हो

भारत में, हाशिए पर धकेले हुए समुदाय, भेदभाव का अन्त करने व सामाजिक स्वीकृति की माँग कर रहे हैं. UNAIDS का एक वीडियो..

यूएन मानवाधिकार घोषणा-पत्र का एक आरम्भिक मसौदा.
UN Photo/Greg Kinch

मानवाधिकार दिवस से जुड़े 5 अहम तथ्य

10 दिसम्बर को मनाया जाने वाला मानवाधिकार दिवस, दुनिया भर में सर्वजन के लिए समानता, न्याय और गरिमा सुनिश्चित करने के महत्व की याद दिलाता है.

अफ़ग़ानिस्तान में लड़कियों और महिलाओं पर बड़े पैमाने पर पाबन्दियाँ हैं, और अक्सर महिलाओं को, कोड़े मारकर दंड दिया जाता है.
© UNICEF/Mukhtar Neikrawa

अफ़ग़ानिस्तान: मेडिकल ट्रेनिंग पर पाबन्दी, 'महिला अधिकारों पर सीधा प्रहार'

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने अफ़ग़ानिस्तान में सत्तारूढ़ तालेबान प्रशासन द्वारा महिला छात्रों के मेडिकल संस्थानों में पढ़ने पर रोक लगाने की निन्दा की है. हाल ही में, यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने भी इस क़दम पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया था.

यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की.
© UNOHCHR/Anthony Headley

मानवाधिकारों के लिए गहराता संकट, 'बेतुके' टकरावों व मानव पीड़ा पर विराम लगाने की अपील

मानवाधिकार मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (OHCHR) के प्रमुख ने सोमवार को अपने वार्षिक वक्तव्य में सचेत किया कि बुनियादी मानवाधिकारों के लिए चुनौतियाँ बढ़ रही है, जिसके मद्देनज़र वैश्विक एकजुटता और निर्णायक ढंग से क़दम उठाए जाने की आवश्यकता है.

पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रान्त में युद्ध से तबाह हुए एक इलाक़े में एक लड़की अपनी बहन को व्हील चेयर पर लेकर जा रही है.
© UNOCHA/Ali Haji Suleiman

सीरिया: मानवाधिकार उल्लंघन मामलों की जवाबदेही तय किए जाने पर ज़ोर

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने कहा है कि सीरिया में राजनैतिक बदलाव की प्रक्रिया में यह सुनिश्चित करना होगा कि मानवाधिकार हनन मामलों के दोषियों की जवाबदेही तय की जाए. उन्होंने कहा कि क़रीब 14 वर्षों से जारी हिंसक टकराव और दमनकारी शासन के पतन के बाद, सीरिया की जनता बहुत उम्मीदों के साथ सड़कों पर उतरी है, मगर भविष्य के प्रति अनिश्चितता के कारण बेचैनी भी है.

मारीज़ा अहमदी ने, UNFPA समर्थित स्वास्थ्य केन्द्र में काम करते हुए, अनेक महिलाओ को, बच्चा जनने में मदद की है.
© UNFPA Afghanistan

अफ़ग़ानिस्तान: महिलाओं के मेडिकल प्रशिक्षण पर पाबन्दी को वापिस लेने की मांग

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने अफ़ग़ानिस्तान के निजी चिकित्सा संस्थानों में महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण हासिल करने पर थोपी गई पाबन्दी पर गहरा क्षोभ जताया है. यूएन उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने इस प्रतिबन्ध को सत्तारूढ़ तालेबान प्रशासन द्वारा अफ़ग़ान महिलाओं व लड़कियों के विरुद्ध एक और सीधा प्रहार क़रार देते हुए इसे वापिस लेने की मांग की है.

काबुल में अफ़ग़ान सरकार 20 टन ग़ैरक़ानूनी ड्रग्स और अल्काहोल को ज़ब्त कर जला दिया.
UNAMA/Eric Kanalstein

‘ड्रग्स के ख़िलाफ़ जंग’ बुरी तरह नाकाम, वोल्कर टर्क

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने नेतृत्व हस्तियों और अन्तरराष्ट्रीय हितधारकों से, वैश्विक ड्रग नीति पर बिल्कुल नए सिरे से सोचने का आहवान करते हुए कहा है कि दशकों से चले आ रहे “ड्रग्स पर जंग” नज़रिए ने, “असंख्य लोगों के जीवन को नष्ट कर दिया है और पूरे के समुदायों को व्यापक नुक़सान पहुँचाया है”.

कैमरून के गिलॉम जूनियर अतनगाना, अपने गाइड और साथी शरणार्थी डोनार्ड न्दिम न्यामुजा के साथ हिस्सा लेंगे.
© IPC

समावेशी भविष्य के लिए विकलांगजन का नेतृत्व बढ़ाने का आहवान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, मंगलवार को, अन्तरराष्ट्रीय विकलांगजन दिवस के अवसर पर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए विकलांग व्यक्तियों का नेतृत्व  बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा है कि तकनीकी प्रगति और नीतिगत निर्णयों को आकार देने में विकलांगजन की भागेदारी अनिवार्य होगी.









ApplySandwichStrip

pFad - (p)hone/(F)rame/(a)nonymizer/(d)eclutterfier!      Saves Data!


--- a PPN by Garber Painting Akron. With Image Size Reduction included!

Fetched URL: http://news.un.org/hi/news/topic/human-rights

Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy