UNMISS: भारतीय शान्तिरक्षकों को संयुक्त राष्ट्र सम्मान
सूडान स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में सकारात्मक योगदान के लिए, भारत के 1182 ब्लू हैलमेट शान्तिरक्षकों को संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है. सम्मानितों में 17 महिला शान्तिरक्षक भी हैं. इस अवसर पर आयोजित समारोह में, दक्षिण सूडान में भारतीय शान्तिरक्षकों के मार्च का नेतृत्व, पहली बार एक वर्दीधारी महिला मेजर दिव्या त्यागी ने किया. इस क्षेत्र में तैनात शान्तिरक्षक, दक्षिण सूडान के चुनौतीपूर्ण, बाढ़ और संघर्ष प्रभावित हिस्से में असाधारण सकारात्मक कार्रवाई कर रहे हैं. एक वीडियो...