Content-Length: 163334 | pFad | http://news.un.org/hi/tags/bhaarata

भारत | यूएन समाचार
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

के द्वारा छनित:

भारत

17 महिलाओं समेत भारत के 1182 ब्लू हैलमेट शान्तिरक्षकों को संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है.
UN News

UNMISS: भारतीय शान्तिरक्षकों को संयुक्त राष्ट्र सम्मान

सूडान स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में सकारात्मक योगदान के लिएभारत के 1182 ब्लू हैलमेट शान्तिरक्षकों को संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है. सम्मानितों में 17 महिला शान्तिरक्षक भी हैं. इस अवसर पर आयोजित समारोह मेंदक्षिण सूडान में भारतीय शान्तिरक्षकों के मार्च का नेतृत्व, पहली बार एक वर्दीधारी महिला मेजर दिव्या त्यागी ने किया. इस क्षेत्र में तैनात शान्तिरक्षक, दक्षिण सूडान के चुनौतीपूर्णबाढ़ और संघर्ष प्रभावित हिस्से में असाधारण सकारात्मक कार्रवाई कर रहे हैं. एक वीडियो...

पूर्वी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की ये युवा महिलाएँ, सामाजिक बाधाओं के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़ी हैं और साहसपूर्वक अपना भविष्य अपने हाथों से ख़ुद लिख रही हैं.
UNICEF India

भारत: लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए, यूनीसेफ़ परियोजना से मिला सहारा

भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ़) की एक अनूठी परियोजना, 'कन्याश्री प्रकल्प' के तहत, लड़कियों को सशक्त एवं सहनसक्षम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बीना, मीना, रिया और शताब्दी – इन चारों लड़कियों की कहानी, जीवन्त उदाहरण हैं कि इस परियोजना ने किस तरह उनके जीवन पर एक सकारात्मक असर छोड़ा है.

ओडिशा की एक ट्रांसजैंडर कार्यकर्ता, साधना मिश्रा ट्रांसजैंडर समुदाय के अधिकारों की पैरवी में सक्रियता से जुड़ी हुई हैं.
UN News

भारत: हाशिये पर धेकेले गए समुदायों की आवाज़, भेदभाव का अन्त हो

भारत में, हाशिए पर धकेले हुए समुदाय, भेदभाव का अन्त करने व सामाजिक स्वीकृति की माँग कर रहे हैं. UNAIDS का एक वीडियो..

UNCCD

मरुस्थलीकरण से निपटने में जुटे 'भूमि नायक', सिद्धेश साकोरे

दुनिया भर में तीन अरब लोग भूमि की ख़राब गुणवत्ता, बंजर होती ज़मीन जैसी समस्याओं और उसके प्रभावों से जूझ रहे हैं. मरुस्थलीकरण, सूखा पड़ने और भूमि क्षरण का ख़तरा निरन्तर बढ़ता जा रहा है, जिसका खाद्य सुरक्षा और लोगों की आजीविकाओं पर गहरा असर हो सकता है. 

ऑडियो
6'55"
फुलवासन कुदुपी, औषधीय गुण वाले महुआ, हर्रा, बेहड़ा और तेंदू पत्ते चुनकर बाज़ार में बेचती है, जिससे उनके परिवार की गुज़र-बसर होती है.
UNDP India

भारत: सतत भविष्य के लिए आदिवासी समुदायों की मज़बूती

वन, चारागाह व जल स्रोत ऐसे सामूहिक संसाधन हैं जो आदिवासी समुदायों की आजीविका एवं जैव-विविधता के लिए बेहद आवश्यक हैं. भारत में यूएनडीपी ने समुदाय आधारित इस तरह के संरक्षण उपायों को बढ़ावा दिया है, जिससे वनवासियों को अपने संसाधनों का सतत रूप से प्रबन्धन करने में मदद मिली है.

सोमारी बाई ने न केवल अपना जीवन बदला, बल्कि बंजर खेतों को बहला करके अपने समुदाय को भी प्रेरित किया.
UNDP India

भारत: भूमि अधिकारों ने बदली सोमारी बाई की ज़िन्दगी

जब महिलाओं को ज़मीन का अधिकार मिलता हैतो वे केवल फ़सलें नहीं बल्कि अपना और अपने समुदाय का भविष्य भी सँवार देती हैं. यूएनडीपी के समर्थन से भारत सरकार के वन अधिकार अधिनियम के तहत, सोमारी बाई ने भूमि का स्वामित्व पाया, जिसने उनकी क़िस्मत ही बदल दी.

म्याँमार से आई शरणार्थी महिलाएँ, बचाव के तरीक़े सीखते हुए.
© UNHCR/BOSCO

"मेरी शारीरिक सुरक्षा मेरी स्वयं की ज़िम्मेदारी है", महिलाओं की सजगता ज़रूरी

दुनिया भर में महिलाओं को हर रोज़ तरह-तरह की असुरक्षा और लैंगिक हिंसा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये सोच भी ज़ोर पकड़ रही है कि महिलाओं को अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए सजग और सक्षम बनना ज़रूरी है. इन्हीं प्रयासों के तहत, महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा की रोकथाम के लिए 16 दिनों की सक्रियता अभियान के तहत भारत में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी UNHCR ने, शरणार्थी महिलाओं के लिए एक कार्यशाला आयोजित की. इसमें विभिन्न देशों की शरणार्थी महिलाओं को लिंग-आधारित हिंसा से बचने के गुर सिखाए गए.

टिकाऊ खेती बहाल करने की अपनी दूरदर्शिता से स्वतंत्रि ने पूरे इलाक़े का रूप ही बदल दिया.
UNDP India

महिलाओं की बढ़त से ख़ुशहाल होते हैं समुदाय भी, स्वतंत्रि बन्धानी की दास्तान

भारत में उत्तराखंड की पड़ाहियों की एक महिला किसान स्वतंत्रि बंधानी ने, अपने क्षेत्र में परम्परागत जैविक खेती को पुनर्जीवित करके, पूरे समुदाय को आर्थिक सशक्तिकरण की राह दिखाई है. उनकी आपबीती, यूएनडीपी के उस अभियान का हिस्सा बनी है जिसमें जिसमें उन महिलाओं की जीवन यात्रा दर्शाई गई है, जिन्होंने अवसरों तक पहुँच हासिल होने पर अहम बदलाव में योगदान किया है.  

न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में हिन्दी दिवस (22 नवम्बर 2024)
UN News

'हिन्दी दिवस, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय जीवन में हिन्दी भाषा की भूमिका का उत्सव'

संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग में न्यूज़ और मीडिया डिवीज़न के डायरेक्टर, ईयन फ़िलिप्स ने कहा कि हिन्दी की वैश्विक पहुँच, वाक़ई बहुत शानदार है और दुनिया भर में 60 करोड़ से अधिक लोग, हिन्दी को, दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली तीसरी भाषा बनाए हुए हैं. 

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश ने हिन्दी की विरासत और महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा है कि हिन्दी दिवस, हिन्दी भाषा और हमारे राष्ट्रीय जीवन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का उत्सव है...

कोमल का जीवन, अदम्य साहस की एक जीती-जागती मिसाल है.
UNDP India

भारत: कचरे के ढेर से, आत्मविश्वास की छलांग

जब महिलाओं के पास अवसर होते हैंतो वो न केवल अपने जीवन में, बल्कि पूरे समुदाय में बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं. कोमल ने भी इस बयान को सही साबित किया है. केवल जीने के लिए प्रयास करने से लेकर सशक्तिकरण तक, कोमल के जीवन का सफ़र एक बाधा-रहित भविष्य के निर्माण के लिए, सहनसक्षमता एवं समर्थन की ताक़त दर्शाता है.









ApplySandwichStrip

pFad - (p)hone/(F)rame/(a)nonymizer/(d)eclutterfier!      Saves Data!


--- a PPN by Garber Painting Akron. With Image Size Reduction included!

Fetched URL: http://news.un.org/hi/tags/bhaarata

Alternative Proxies:

Alternative Proxy

pFad Proxy

pFad v3 Proxy

pFad v4 Proxy